मुख्यमंत्री ने पूरी बात सुनने के बाद घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया
कुशीनगर जिले के विधायक के घर गत दिनो हुए घटना को सत्ता पक्ष के विधायक उसे नया मोड़ देकर कसया थाना क्षेत्र के कनखोरिया निवासी पीड़ित ब्राह्मण परिवार ने आज मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई द्वै पीडित दयाशंकर तिवारी ने कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के बेटे के ऊपर कथित हमले में आरोपी नीतीश त्रिपाठी के बाबा ने आज गोरखपुर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे और विधायक के दबाव में 6 दिनों से कसया पुलिस द्वारा अपने, निर्दोष बेटे इंद्रजीत तिवारी व रिश्तेदारों को थाने में बैठाए जाने तथा रिश्तेदारों के घर लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी करा कर उनका उत्पीड़न किए जाने कि शिकायत की ।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
घटना की जानकारी देते हुए दयाशंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा विधायक आज मेरे नाती नीतीश को अपराधी बता रहे हैं। जब कि मेरा नाती इनके और उनके बेटे के साथ गाड़ियों में घूमता था तब वह अपराध ही नहीं था। आज उसे अपराधी बता कर पुलिस से दबाव बनाकर मेरे रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कराकर उनका उत्पीड़न करा रहे हैं । कई दिनों से मेरे तीन रिश्तेदारों को थाने में बैठा कर उनका उत्पीड़न कर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पूरी बात सुनने के बाद घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया । तथा यह भी कहा है कि घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर उत्तर प्रदेश