Monday, May 29, 2023
Homeमहराजगंजबेलवा बुजुर्ग में राज इंटरमीडिएट कॉलेज का शिलान्यास विधि विधान से...

बेलवा बुजुर्ग में राज इंटरमीडिएट कॉलेज का शिलान्यास विधि विधान से संपन्न

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – विकास खण्ड परतावल के ग्राम सभा बेलवा बुजुर्ग में बुधवार को राज इंटरमीडिएट कॉलेज का भूमि पूजन प्रस्तावित समय के अनुसार किया गया l परतावल ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ व सेवानिवृत्त अध्यापक तीर्थराज के हाथों भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ।

भूमि पूजन के पश्‍चात् आयोजित समारोह में युवा भाजपा नेता राज नारायन ने कहा कि विद्यालय के नवीन भवन निर्माण से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवीन आयाम उपलब्ध होंगे और वे आधुनिक सुविधाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकेंगे l अब क्षेत्र में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा l

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सेल कमिशनर सुरेंद्र कुमार , गया प्रसाद , सुदामा प्रसाद , नुरुलऐन , इशरार खान , प्रधानाध्यापक राजेश्वर पटेल , नवीन शर्मा , मुन्ना यादव व करन यादव, डॉ रामकृपाल प्रजापति, विपिन गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img