Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजकलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया...

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दबंग भारत न्यूज़ – “हक की बात” कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को लेकर महिलाएं जिलाधिकारी डाॅ. उज्ज्वल कुमार से रूबरू हुई । सभी ने डीएम को अपनी पीड़ा सुनाया। इसमें से अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारित कर दिया, कुछ मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी डाॅ. उज्ज्वल कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं तभी सशक्त बन सकती हैं जब वह स्वावलंबी होंगी। इसके लिए स्वरोजगार अपनाना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में जैसे सिलाई,कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। प्रशिक्षण के बाद उसे स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित राशि की भी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img