Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजलुधियाना से आए व्यक्ति को परतावल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट...

लुधियाना से आए व्यक्ति को परतावल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट कराया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जनपद के अन्तर्गत परतावल ब्लॉक क्षेत्र कतरारी में जो महराजगंज का सीमावर्ती क्षेत्र है जहां पर गोरखपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोककर यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है l ग्राम सभा रुदलापुर निवासी लुधियाना में रह कर नौकरी करते है,वह होली पर्व पर अपने घर आ रहे थे इनका भी कतरारी में सिंपल लिया गया जिसका परतावल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच किया गया और आरटीपीसीआर सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया जहां से रुद्रपुर निवासी का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया।

इस संबंध में सूचना मिलने पर परतावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह तत्काल मेडिकल टीम के साथ पहुँच कर कोरोना पाजीटिव आये व्यक्ति को होम आइसोलेट कराया। इस दौरान मेडिकल टीम में अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह,संजीव सिंह,डॉ घनश्याम गुप्ता,सावित्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img