महराजगंज 24 फरवरी। आज जिला पंचायत महराजगंज के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। सांसद पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी , वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष भाजपा परदेसी रविदास के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने जिला पंचायत परिसर में स्थित प्रदीप चौधरी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रधांजलि दी।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे

इस अवसर पर रोहन चौधरी ने कहाकि स्वर्गीय प्रदीप चौधरी कुशल व्यवसायी के साथ साथ कुशल राजनीति के रणनितिकार थे। उनके कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत पर कई बार भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया ।इसके साथ ही वह बेहद संवेदनशील स्वभाव के भी थे। गरीबो की निस्वार्थ सहायता, गरीब बच्चियों की शादी कराना ,कार्यकर्ताओ के हर सुख दुख में तत्पर रहना उनकी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करता था। उनकी कमी आज पार्टी व कार्यकर्ताओं में महसूस होती है ।स्वर्गीय प्रदीप चौधरी के व्यक्तित्व पर अन्य लोगो ने भी प्रकाश डाला।
इसी क्रम में गोरखपुर आवास पर सांसद पंकज चौधरी , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उज्ज्वल चौधरी, ,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया , पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल, समीर त्रिपाठी, पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता प्रभाकर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्र ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की।