Friday, October 18, 2024
Homeशेयर-मार्केटशेयर बाजार 839 अंक लुढ़ककर बंद हुआ Sensex

शेयर बाजार 839 अंक लुढ़ककर बंद हुआ Sensex

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर हुई झड़प

दबंग भारत न्यूज़ :- सोमवार सुबह शेयर बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई। एक समय सेंसेक्स 500 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन दिन के कारोबार में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 839 अंकों की गिरावट के साथ 38,628.29 के स्तर पर बंद हुआ। 

भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। बताया गया है कि 29 अगस्त की रात यह झड़प पेंगोंग त्सो झील के पास हुई है। सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जांबाज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। वहीं, सूत्रों ने बताया है कि चीन 500 सैनिकों के साथ घुसपैठ करना चाहता था। इसके कारण बाजार में बिकवाली दिखी है। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img