Monday, May 29, 2023
Homeदेशट्रेन टिकट बुकिंग करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है

ट्रेन टिकट बुकिंग करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है

अब ट्रेन टिकट बुकिंग करते वक्त अपना मोबाइल नंबर को ही रजिस्टर कॉन्टैक्ट नंबर एंटर करना होगा।

दबंग भारत न्यूज़ – रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि ‘सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कराएं। इससे कि वे रेलवे की तरफ से ट्रेन के शेड्यूल में हुए किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी से भी वो अपडेट हो सकेंगे। 

भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई बार बहुत से रेल यात्री अपना टिकट दूसरो लोगों के अकाउंट से लेते हैं तो ऐसे में उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता है। ऐसे में कई लोगों की ट्रेन कैंसिल होने पर या फिर ट्रेन के टाइम में बदलाव होता है तो ऐसे में यात्री को जानकारी नहीं मिल पाती है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img