खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास- सलीम खान

महराजगंज / दबंग भारत न्यूज़ – भिटौली सदर ब्लॉक के ग्राम सभा सभा बभनौली में आयोजित बी पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन हाजी अजहर खान इंटर कालेज उप प्रबंधक सलीम खान, ने फीता काटकर किया l खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उप प्रबंधक सलीम खान ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं l

इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडियन ब्रिकस कम्पनी तरकुलवा भटगवा और रज्जाक बभनौलि के बीच खेला गया जिसमे इंडियन ब्रिकस कम्पनी तरकुलवा भटगावा विजयी रहा। वही फाइनल मैच का मुकाबला खान मोटर्स कम्हरिया और इंडियन ब्रिकस कम्पनी तरकुलवा के बीच खेला गया जिसमे खान मोटर्स कमहरिया विजय रहा।
इस दौरान किसान ट्रेडर्स के मालिक जावेद खान साहब , जे के पेट्रोलियम के मालिक जफ़रे आलम खान साहब , और इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष मसूद खान , उपाध्यक्ष सरफराज खान, सहिद खान,(मोनू),सोहराब खान, अली भाई , इमरान खान , आमिर खान , अख्तर खान, मनोज जायसवाल, कॉमेंटेटर इमरान खान, अवधेश, शाहिद खान, वाहिद खान, आमिर खान, शहीदुर्रहमान, सालिम, अब्दुर्रहमान खान, जितेंद्र, आमीर फैसल आकाश, ग्राम प्रधान हाफिज मेराज एवं सपा नेता हैदर अली उपस्थित रहे l