Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजपेड़ पौधे जीवन का आधार -राजेश कुमार

पेड़ पौधे जीवन का आधार -राजेश कुमार

बैंक कैशियर पुनीत मल्ल ने कहा कि पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलता हैं

भिटौली,महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ : महाराजगंज -पेड़ पौधे जीवन के आधार हैं इसके बिना प्राणी मात्र का जीवन संभव नहीं है उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक शाखा भिटौली के प्रबंधक राजेश कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा में पौधा रोपण के दौरान कहीं।बैंक कैशियर पुनीत मल्ल ने कहा कि पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलता हैं और वातावरण स्वच्छ रहता हैं।

विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि पेड़ पौधे धरा की अमूल्य निधि है। प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय ने कहा कि पेड़ पौधों को अपने पुत्र के समान पाले। उपप्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र समाना।पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार है। इस दौरान बैंक कर्मी उमेश कुमार शिक्षक जिब्रिल,सीमा पांडेय, बिंदु पांडेय मौजूद रही।

Leave a Reply

Must Read

spot_img