बोर्ड में करंट उतरने के चलते वह बिज़ली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई

दबंग भारत न्यूज़ : परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा बलूंवां में एक 25 वर्षीय महिला मोबाइल चार्जर स्विच बोर्ड में लगाने से बिजली के संपर्क में आकर घायल हो गई l
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी प्रेम यादव निवासीनी बलुआ मंगलवार को शाम 5 बजे के करीब स्विच बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रही थी । बोर्ड में करंट उतरने के चलते वह बिज़ली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई l जिससे महिला का हाथ बुरी तरह से झुलस गया बिजली का झटका इतना तेज था कि महिला के बाएं हाथ के अंगूठे में कई जगह छेद भी हो गया महिला का इलाज एक निजी चिकित्सक के वहां कराया गया जहां उसकी हालत समान्य है|