Wednesday, November 6, 2024
Homeमहराजगंजकोल्हुई थाना क्षेत्र में पवह नाले में डूबने से दो की मौत...

कोल्हुई थाना क्षेत्र में पवह नाले में डूबने से दो की मौत एक कि हालत गंभीर

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – कोल्हुई थानाक्षेत्र के इलाहाबास के मछलिया घाट पर मंगलवार को दोपहर तीन बजे के करीब तीन युवक पवह नाला में डूब गए।जिनमें एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दो घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन में अन्य दो युवकों को बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी । इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है । पवह नाला के मछलिया घाट पर इलाहाबास गांव निवासी हमीदुल्लाह ( 18 ) , आलम ( 19 ) व शाहिद रजा ( 15 ) मंगलवार अपराह्न तीन बजे नहाने गए थे । इस दौरान तीनों अचानक नाले के गहरे पानी में चले गए । आसपास के लोगों ने शाहिद रजा को बचा लिया , लेकिन हमीदुल्लाह व आलम गहरे पानी में डूब गए । सूचना मिलते ही आसपास गांवों के लोग पवह नाला पर उमड़ पड़े ।

नवागत सीओ सुनील दत्त दुबे , एसओ राम सहाय चौहान व तहसीलदार मौके पर पहुंचे । दो घंटे के रेस्क्यू आपरेशन में गोताखोर के माध्यम से हमीदुल्लाह व आलम को नाला से बाहर निकाला गया । उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । इस मामले में एसओ राम सहाय चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है । लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए । इसके बाद पंचनामा तैयार कर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।Facebook Comments Box

Leave a Reply

Must Read

spot_img