महराजगंज में निचलौल- महराजगंज, चिउहटा – पुरैना मार्ग में चौड़ीकरण का काम होगा

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज अंबेडकरनगर, बुलंदशहर और के तीन प्रमुख अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण व सुधारीकरण के लिए 1.29 अरब रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए पहली किस्त का 12.95 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ- 25 योजना के तहत इन सड़कों को ठीक किया जाएगा।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
अंबेडकरनगर में टांडा बरियावन सुलतानगढ़ पट्टी सुरहुरपुर मार्ग का चौड़ीकरण होगा। बुलंदशहर में पहासू शिकारपुर मार्ग चौड़ीकरण और महराजगंज में निचलौल महराजगंज चिउहटा पुरैना मार्ग में चौड़ीकरण का काम होगा। उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर तय समय सीमा के अंदर काम पूरे किए जाएं। गुणवत्ता व मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।