
महराजगंज ,परतावल
दबंग भारत न्यूज़ – परतावल से गोरखपुर के बीच बन रहा फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार को राजस्व विभाग पीडब्ल्यूडी और श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ मेन परतावल चौक से रोड के पूरब की तरफ 12 मीटर पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ तो पश्चिम की तरफ से दर्जनों की संख्या में व्यापारियों में विरोध शुरू कर दिया व्यापारियों ने बताया कि रोड के पश्चिम तरफ 13 मीटर अतिक्रमण हटाया गया है और 13 मीटर पर ही नाले का निर्माण कर दिया गया है तो फिर रोड के पूरब की तरफ 12 मीटर ही क्यों लिया जा रहा है ।
इस पर भारी विरोध शुरू हो गया विरोध पर अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था आपके बताते चलें कि कुछ महीनों पूर्व रोड के पश्चिम की तरफ अतिक्रमण हटाकर 13 मीटर नाले पर का निर्माण कर दिया गया है गोरखपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप तक रोड के दोनों तरफ से 13 मीटर पर नाले का निर्माण कर दिया गया है कुछ महीने पूर्व ही पीडब्ल्यूडी ने व्यापारियों को साडे 14 मीटर पर अतिक्रमण हटाने का लाल निशान लगाया था इस व्यापारियों के विरोध के बाद राजस्व और व्यापारियों के सहमति से 13 मीटर पर बात बनी थी रोड के पश्चिम की तरफ 13 और कुछ दूरी पर रोड के दोनों तरफ से 13 नाले का निर्माण कर दिया गया है इस संबंध में जेई डीएन सिंह ने बताया कि कुछ महीनों अतिक्रमण हटाने की समस्या थी व्यापारियों की सहमति से अतिक्रमण हटा दिया गया है मार्ग के दोनों तरफ से सामान्य चौड़ाई में अतिक्रमण हटाया गया है ।