महराजगंज। लक्ष्मीपुर विकास खंड के भगवानपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव के कुछ लोगों को पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना था कि सूची में नाम होने के बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला। इस मामले की शिकायत ब्लॉक व जिला स्तर विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के सुरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुछ लोग पात्र हैं, उन लोगों के संबंधित सूची में हैं, लेकिन गांव में आपसी प्रतिद्वंदिता के कारण इस योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शिकायत की जांच कर पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। हरिचरन, सोहरत, सुरेश, गुलजार, सीबड़ आदि मौजूद रहे।
Sources :- अमर उजाला