किराना व्यापारी संघ ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ को सुझाव पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने 9 बिंदू लिखे है। खासतौर से जीएसटी रिटर्न तीन माह में एक बार जमा करने को लेकर केंद्र सरकार को अनुशंसा पत्र भेजने की बात कहीं गई है।
संघ संरक्षक मनोेज राठी, राजेंद्र छिपानी, किशोर सेठिया ने बताया कि प्रदेश स्तर पर अधिक टैक्स जमा करने वाले बड़े उद्योगपतियों की तरह ही व्यापारियों का सम्मान जिलास्तर पर होना चाहिए, इससे टैक्स जमा करने वालों की संख्या में इजाफा होगा। निगम मंडल की तरह व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन होना चाहिए। व्यापारियों को 5 लाख तक का लोना बिना मॉरगेज के दिया जाए। खाद्य विभाग की एक मात्र प्रयोगशाला भोपाल में है, जहां पुरानी पद्धति से जांच प्रक्रिया होती है। इसे नवीन पद्धति के रुप में बनाया जाए। व्यापारियों की समस्या के लिए सम्मेलन का आयोजन हो, लघु उद्योग के लिए पंजीकरण को ऑनलाइन किया जाए, डायवर्शन का सरलीकरण हो। व्यापारियों ने नागदा को जल्द जिला घोषित करने की भी मांग की है।
Sources :- bhaskar.com