Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश12 मिराज विमानों ने एक हजार किलो बम से ध्वस्त किए आतंकी...

12 मिराज विमानों ने एक हजार किलो बम से ध्वस्त किए आतंकी कैंप

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने मंगलवार सुबह 3:30 पर एलओसी (LOC) के पार आतंकी कैंपों (Terrorist Attack) पर एक हजार किलो (1000 Kilo Bombs) के बम गिराए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों के हवाले से ट्वीट कर यह जानकारी दी। आतंकी कैंपों पर किए गए ये हमले मिराज-2000 (Mirage 2000) से किए गए।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि 12 मिराज-2000 विमानों से ये हमले किए गए जिसमें पूरी तरह आतंकी कैंप ध्वस्त हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 द्वारा किए एलओसी पार आतंकी कैंपों पर हमले में तकरीबन 200-300 के मारे जाने की जानकारी है। भारतीय वायुसेना ने लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे।  उन्होंने लिखा है, ‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।’

बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यह हमला उस समय हुआ था जब सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे।

Source :- www.livehindustan.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading