Friday, December 6, 2024
HomeदेशPok में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज-2000 के...

Pok में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने वाले लड़ाकू विमान मिराज-2000 के बारे में जानिए सबकुछ

भारत ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए एलओसी पर हमला किया।

पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के 11 दिन बाद में भारतीय वायुसेना ने बदला लेते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल एलओसी पर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए एलओसी पर हमला किया। 12 मिराज 2000 ने एलओसी पर 1000 किलो बम बरसाए। आपको बता दें कि डसॉल्ट मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने कारगिल युद्ध में बड़ी भूमिका रही थी। 

जानें लड़ाकू विमान मिराज 2000 के बारे में

1- फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान बनाया है। यह वही कंपनी है जिसने राफेल को बनाया है। 

2-मिराज-2000 विमान की लंबाई 47 फीट और इस खाली विमान का वजन 7500 किलो है।
3- मिराज-2000 13800 किलो गोला बारूद के साथ भी 2336 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ सकता है।  

4-मिराज-2000 125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दागता है और 68 मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट दागता है। 

5- मिराज-2000 चौथी जेनरेशन का मल्टीरोल और सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है। 

6- मिराज-2000 एक साथ हवा से जमीन और हवा से हवा में भी मार करने में सक्षम है। 

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img