पेंड़ पौधों हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण प्रबंधक
भिटौली/ महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विकास खंड परतवाल के सरस्वती शिशु ज्ञान मन्दिर इंटरमिडिएट कॉलेज धर्मपुर महराजगंज मे 101 पौधों को विद्यालय परिसर मे किया पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर भारतीय चिकित्सक संगठन फार्मासिस्ट के जिला अध्यक्ष डॉ अनुराग नवल जी ने कहा ! मनुष्य को इस विषय पर गँभीर रूप से विचार करना होगा कि अपने आस-पास जहा संभव हो वृक्षारोपण करे,ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए। हमे अपने बच्चों को भी जागरूक करना चाहिए प्रबधक उमाकान्त चौधरी ने कहा पेड़ हम सभी के जीवन के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है !
पेड़ ,पर्यावरण को सुरक्षित रखने मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम लोग पेड़ के महत्व को समझे। कई लोग जरा भी ध्यान नही देते,जहाँ मन आया कचरा फेक देते है चाहे सडक हो या उनके घर के आस-पास की जगह। ये बिल्कुल गलत है।इस तरह से गंदगी फैलने से अनेक बीमारिया फैलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हनिकारक है कयोकि इससे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंच रहा है । वही प्रधानाचार्य राम नारायण चौधरी जी ने बताया की पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयत्न करे और हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड लगाए, तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकेंगे। इस अवसरपर वलीमुहम्मद,राजेश्वर यादव ,रोहित कुमार गुप्ता पंकज सचिदानंदप्रिन्स गुप्त ,कुन्दन साहनी,सत्यानन्द गुप्ता,विकास चौधरी,शिवम चौधरी,करन गुप्ता, मौजूद रहे !