Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजगैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता

गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता

सिसवा मुंशी/महराजगंज :- गैरुल निशा गर्ल्स पी0 जी0 कालेज गंगराई महराजगंज मे आज सड़क सुरक्षा के अंतर्गत बच्चों को शपथ दिलाया गया कार्यक्रम का संचालन मो0 तकसीम के द्वारा किया गया एवं सभी छात्राओं को शपथ ग्रहण के माध्यम से समाज मे यह सन्देश देने का संकल्प लिया गया कि

  • बिना हेलमेट गाड़ी न चलाये
  • शराब पीकर गाड़ी न चलाये
  • एम्बुलेंस को तत्काल रास्ता दे
  • बिना सीट वेल्ट गाड़ी न चलाये
  • अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाये तो तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराये यही अच्छे नागरिक कि पहचान है अतिथि के रूप में उपस्थिति सम्भु शरण पटेल उपस्थिति रहे ।
    प्रवक्ता राधेश्याम साहनी ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा का पालन करने के लिए समाज मे जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किये प्रवक्ता श्रीमती साधना पटेल ने बच्चों मे यह सन्देश देने का संकल्प दिलाया कि दुर्घटना से रखनी है दूरी तो हेलमेट लगाना बहुत जरुरी सभी बच्चों ने यह संकल्प लिया कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना को रोकना है। घर घर जाकर जागरूकता फैलाना है।
    इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिका और बच्चें मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Must Read

spot_img