Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजशनिवार को 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 5821 लोगों को कोरोना रोधी टीका...

शनिवार को 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 5821 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – जिले में शनिवार को 8000 लक्ष्य के सापेक्ष 5821 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। महिला अस्पताल में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन किया गया। सदर सीएचसी क्षेत्र में कुुल तीन स्थानों पर टीकाकरण हुआ। अड्डा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार न्यू पीएचसी पर 170 लोगों को टीका लगा। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 5821 लोगों को टीका लगा। सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क टीका लग रहा है।
168 यात्रियों की हुई जांच
परतावल। कतरारी सीमा पर शनिवार को बसों में यात्रा करने वाले कुल 168 यात्रियों का आरटीपीसीआर और 168 लोगों का एंटीजन किट से कोरोना की जांच हुई। जांच टीम में कुलदीप, सबलू, रमेश आदि शामिल रहे।

एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
महराजगंज। जिले में शनिवार को एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब तक कोरोना के कुल 5823 केस मिल चुके हैं। जिसमें सक्रिय मामले सात हैं। अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी। 5723 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। यह जानकारी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने दी। संवाद

Leave a Reply

Must Read

spot_img