जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा में शनिवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 72 घंटों से मुठभेड़ चल रही है. इस दौरान जारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवानों के शहीद हो गए थे. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान घायल एक सीआरपीएफ जवान की रविवार को मौत हो गई. इस दौरान चार स्थानीय लोगों के भी जख्मी होने की खबर है.
- जिलाधिकारी द्वारा की गयी रबी विपणन वर्ष हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में समीक्षा
- आग लगने से 50 एकड़ से अधिक फसल जल कर राख
- सड़क में गड्ढे ही गड्ढे,आए दिन हो रहे हैं दुर्घटनाएं
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरैना में महावीर फ्लोर मिल का किया उद्घाटन
- देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बाबागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में 9 जवान जख्मी हुए थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इनमें 4 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है.
मुठभेड़ की जगह पर स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया. इस दौरान चार नागरिक भी घायल हुए हैं.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया था. सैन्य अफसर ने बताया कि पाक सेना की ओर से एलओसी पर पुंछ, कृष्णा घाटी, नवशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई. बीते एक सप्ताह में 60 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
Source :- hindi.news18.com