Friday, November 22, 2024
Homeखेलभारत ने ICC विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के इस 20 वर्षीय आधिपत्य...

भारत ने ICC विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के इस 20 वर्षीय आधिपत्य का किया खात्मा

विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्‍व कप 2019 में डिफेंडिग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 36 रन से हराकर 20 वर्ष से चले आ रहे उसके एक आधपत्य का खात्मा कर दिया।

विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्‍व कप 2019 में पांच बार की विश्व विजेता और डिफेंडिग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 36 रन से हराकर 20 वर्ष से चले आ रहे उसके एक आधपत्य का खात्मा कर दिया। दरअसल, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पिछले 20 वर्षों में आईसीसी विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई मैच नहीं हारा था। विराट कोहली की टीम ने उसके इस विजय अभियान पर रोक लगा दी है। इससे पहले 1999 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 10 रन से मैच गंवा बैठी थी।

इसके बाद से ऑस्‍ट्रेलिया ने विश्‍व कप में कुल 19 मैचों में लक्ष्‍य का पीछा किया और सभी मुकाबले जीते। आईसीसी विश्व कप में यह भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 12वां मुकाबला था। जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 8 मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा है। भारत की मौजूदा विश्‍व कप में यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मौजूदा विश्व कप के तीन मैचों में यह पहली हार है। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से और दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 15 रनों से शिकस्त दी थी।

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img