Friday, November 22, 2024
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने...

ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे मुकाबले में मिली सनसनीखेज हार के बाद भारतीय टीम के सामने अब सीरीज बचाने की चुनौती है। मेजबान टीम इंडिया जब शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में खेलने उतरेगी तो उसपर जीत दर्ज करने का काफी दबाव होगा।
राजकोट लकी नहीं : राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन भी टीम इंडिया के लिए कभी लकी नहीं रहा। भारत ने यहां दो वनडे खेले और दोनों में उसे शिकस्त मिली।

सलामी जोड़ी पर दारोमदार : ऑस्ट्रेलिया की दमदार तेज गेंदबाजी के सामने सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की काफी कड़ी परीक्षा होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण बाहर होने से टीम प्रबंधन के लिए सलामी जोड़ी की समस्या हल हो गई है। अब तय है कि रोहित के साथ धवन ही ओर्पंनग करेंगे। मुंबई में हुए पहले वनडे में सस्ते में आउट होने वाले रोहित शर्मा यहां लंबी पारी खेलना चाहेंगे। 

राहुल विकेटकीपिंग  करेंगे : ऋषभ पंत के बाहर होने से लोकेश राहुल के कंधों पर एकबार फिर विकेटर्कींपग की जिम्मेदारी होगी। हालांकि उनका बल्लेबाजीक्रम नीचे हो जाएगा और वह अब चौथे नंबर पर उतरेंगे। 
पिछले वनडे में वह तीसरे नंबर पर खेले थे और कप्तान कोहली ने खुद को नंबर चार पर उतारा था। लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा। राहुल के विकेटर्कींपग करने से भारतीय टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने का विकल्प होगा।

कोहली तीसरे नंबर पर : पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली ने चौथे नंबर पर उतरने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ। ऐसे में यह तय है कि वह अब फिर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। कोहली के लिए यह मैच काफी अहम है। खासतौर पर उन्हें स्पिनर एडम जांपा से सावधान रहना होगा जिनके सामने वह चार बार पवेलियन लौट चुके हैं।

जाधव या दुबे में कौन : ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम मनीष पांडे के साथ मैदान पर उतरती है या फिर केदार जाधव और शिवम दुबे में से किसी को मौका देती है। 
माना जा रहा है कि भारतीय टीम छठे गेंदबाज की तलाश में है। जाधव बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं जबिक दुबे मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया इतिहास दोहराने को तैयार

आत्मविश्वास से लबरेज ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। कप्तान आरोर्न ंफच और डेविड वार्नर ने पहले वनडे मैच की फॉर्म को दूसरे मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने जीत की शुरुआत जिस अंदाज में की उसकी भारत ने कतई उम्मीद नहीं की थी। मजबूत सलामी जोड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर और एलेक्स कैरी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क की अगुआई में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है। पैट र्कंमस और केन रिचर्डसन के अलावा स्पिन विभाग में एडम जांपा और टर्नर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img