Saturday, June 3, 2023
Homeखेलएम. एन.ए. पब्लिक स्कूल बरगदही द्वारा आयोजित क्रिकेट क्लब के फाईनल ट्राफी...

एम. एन.ए. पब्लिक स्कूल बरगदही द्वारा आयोजित क्रिकेट क्लब के फाईनल ट्राफी पर पुरैना की टीम ने की कब्जा

भिटौली, महाराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ :- घुघली विकास खंड के एम. एन.ए. पब्लिक स्कूल बरगदही द्वारा आयोजित क्रिकेट क्लब का पांचवा दिन फाइनल मैच खेला गया। जिसकी विजेता पुरैना टीम रही और उप विजेता एम आई हरपुर रहा। एम आई हरपुर की टीम ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुक़सान पर 17 रन बनाए उसकी जवाबी कार्रवाई में बिना विकेट खोए पुरैना की शानदार जीत दर्ज की ।

बताते चलें कि सेमी फाइनल में चार टीमो में पुरैना और हाजी गारमेंट के बीच खेला गया जिसमें हाजी गारमेंट 6 विकेट के नुकसान पर 18 रन का लक्ष्य दिया वही पुरैना बिना किसी नुकसान के शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही।वहीं दूसरा मैच पकड़ी और एमआई हरपुर के बीच खेला गया जिसमें पकड़ी ने 6 विकेट के नुकसान पर 14 रन का लक्ष्य खड़ा किया लेकिन एमआई हरपुर ने आसानी से मैच जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 70 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मैच के समापन करता एम. एन.ए. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इकबाल अहमद द्वारा प्रथम पुरस्कार साइकिल दिया गया और दूसरा पुरस्कार टी के मोबाइल सेंटर सिसवा मुंशी की तरफ से मोबाईल दिया गया मैन ऑफ द सीरीज आलम फिटनेस प्वाइंट सद्दाम हुसैन व भारत पैथोलॉजी परतावल की तरफ से दिया गया।

इकबाल अहमद ने आए हुए तमाम खिलाड़ियों व और पूरे मैनेजमेंट कमेटी सद्दाम हुसैन,फरहत कमाल, परवेज,अयूब, शाहरुख खान, मोहम्मद आलम,तकसीम, निसार अहमद, कॉमेंटेटर अशरफ अली, इमामुद्दीन, आशीष गुप्ता एडवोकेट व इस अवसर पर अतिथि के रुप में उपस्थित इंडिया ब्रिक्स कंपनी के प्रोपराइटर अमजद खान, पप्पू, अदालत हुसैन, वकार खान,नौशाद आलम, आमिर खान आदि सभी कमेटी को एक सफल प्रतियोगिता के रूप में आयोजन के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img