Tuesday, December 3, 2024
Homeगैजेट्सRealme 6 और 6 Pro भारत में 5 मार्च को होंगे लॉन्च,...

Realme 6 और 6 Pro भारत में 5 मार्च को होंगे लॉन्च, जानें खूबियां

रियलमी अगले माह दो नए फोन लाने जा रही है

रियलमी अगले माह दो नए फोन लाने जा रही है, जिनके नाम रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो होंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है। रियलमी ने ट्विटर पर इनकी लॉन्च तारीख की जानकारी दी है। कंपनी ने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन 5 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च होंगे।

स्मार्टफोन में मिलेगा 20x जूम
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने वॉटरमार्क के साथ Realme 6 का एक कैमरा सैंपल शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में एआई क्वॉड कैमरा दिया गया है। रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी मिली है कि 4 सेंसर्स में एक प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा-वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और मैक्रो लेंस होगा। स्मार्टफोन में 20x जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में इन-डिस्प्ले कैमरा होगा।

कंपनी ने लेने शुरू किए Blind Orders
रियलमी ने 26 फरवरी से Realme 6 और Realme 6 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के लिए ब्लाइंड ऑर्डर्स लेने शुरू कर दिए हैं। 

रियलमी मोबाइल्स के ब्रैंड ऐम्बेसडर बने सलमान
रियलमी के ट्विटर हैंडल से कंपनी ने घोषणा की है कि सलमान खान रियलमी मोबाइल्स के ब्रैंड ऐम्बेसडर बनाए गए हैं। रियलमी ने 64MP Pro कैमरा, Pro डिस्प्ले को टैगलाइन के रूप में इस्तेमाल किया है। Realme 6 और Realme 6 Pro दोनों ही स्मार्टफोन रियर में 64 मेगापिक्सल AI क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img