महराजगंज के धानी ब्लाक से सौ मीटर दूर कानापार गांव की है यह वारदात

दबंग भारत न्यूज़ : सोमवार को अपनी सनक में छोटी बहन को कत्ल कर डाला। इतना बड़ा गुनाह करने के बाद वह सीधे मां के पास उनकी चाय की दुकान पर पहुंच गया। हत्यारा भाई बोला-‘ठेला और बोरा लेकर चलो। लाश ठिकाने लगानी है।’
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
आरोपी लक्ष्मण की यह बात सुनकर मां और वहां मौजूद अन्य दो बहनें हैरान रह गईं। वे दौड़कर घर पहुंचीं तो देखा माधुरी वहां मरी पड़ी थी। लक्ष्मण को शायद यकीन रहा होगा कि मां-बहनें उसके गुनाह पर पर्दा डाल देंगी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह वारदात महराजगंज के धानी ब्लाक से सौ मीटर दूर कानापार गांव की है। धानी ब्लाक के गेट पर लक्ष्मण की मां चंद्रावती चाय की दुकान चलाती हैं। सोमवार को भी वहां सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। तभी लक्ष्मण आया और बोला कि उसने अपनी छोटी बहन माधुरी को मार डाला है। यह सुनकर सब अवाक रह गए।
जमीन नहीं बेचने से नाराज था
परिजनों के मुताबिक हत्यारोपित लक्ष्मण अपनी मां चंद्रावती पर खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। इसीलिए वह नाराज था। परिवार में मां के अलावा पांच बहनों के बीच लक्ष्मण इकलौता भाई है। उसके पिता बुधिराम की काफी पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है।