Tuesday, December 3, 2024
Homeखेलनूरी प्रेस क्रिकेट ने खिताब पर किया कब्जा

नूरी प्रेस क्रिकेट ने खिताब पर किया कब्जा

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – परतावल डीपीएल प्रतियोगिता 2021 धनहा नायक में हो रहे क्रिकेट मैच में जमुली को नूरी प्रेस ने 10 विकेट से हराया जिसमें जमुली ने नूरी प्रेस के खिलाफ 6 ओवर में 20 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में नूरी प्रेस के ओपनर रवि यादव ने 14 रन बनाए और अभिनव ने 3 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

जिसमें जफर की शानदार गेदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए वही हीरो ने 1 विकेट और विनोद ने 3 विकेट प्राप्त किए। सेमी फाइनल मुकाबला में 3 रन से खान मोटर को हराकर फाइनल में प्रवेश की थी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img