महराजगंज में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है

मिठौरा ब्लाक के जमुई पंडित निवासी बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर घर वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में देखने के बाद बुजुर्ग को सीनियर सिटीजन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। वार्ड के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार की सलाह पर बुजुर्ग की कोरोना जांच कराई गई।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही अस्पताल से उसे 19 अगस्त को जिला महिला एल-टू हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। चार दिन इलाज के बाद रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य प्रशासन ने विशेष एंबुलेंस से शव को परिजनों के साथ घर भिजवाया। परिजनों के आवेदन पर शव को उनके साथ गांव भेज दिया गया। अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।