महराजगंज: बस्ती में कोरोना के पाजिटिव मिले युवक की मौत के बाद महराजगंज जिले में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों जहां पहले से और तेज हो गई हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। अस्पतालों से लेकर सीएचसी, पीएचसी, जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत व सामुदायिक भवन को आइसोलेशन सेंटर के लिए आरक्षित किए गए हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
जिला चिकित्सालय संदिग्ध मरीजों के भर्ती के लिए 10 बेड बनाया गया है। जबकि जिला महिला अस्पताल में 60 बेड, केएमसी में 40 बेड तथा पनियरा और मिठौरा में 30-30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा निजी अस्पताल में 220, ब्लाक सीएचसी/ पीएचसी 66, नौतनवा सीएचसी पर 12 बेड क्वारंटाइन के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन चिकित्सालयों में एहतियात के तौर पर चिकित्सकों की डयूटी लगा दी गई है।
सीएमओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। चिकित्सकों की डयूटी लगा दी गई है। जिले में कुल 29 वेंटिलेटर व 64 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, जिसमें तीन एंबुलेंस रिजर्व कर लिए गए हैं।