महराजगंज: बस्ती में कोरोना के पाजिटिव मिले युवक की मौत के बाद महराजगंज जिले में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियों जहां पहले से और तेज हो गई हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। अस्पतालों से लेकर सीएचसी, पीएचसी, जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत व सामुदायिक भवन को आइसोलेशन सेंटर के लिए आरक्षित किए गए हैं।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
जिला चिकित्सालय संदिग्ध मरीजों के भर्ती के लिए 10 बेड बनाया गया है। जबकि जिला महिला अस्पताल में 60 बेड, केएमसी में 40 बेड तथा पनियरा और मिठौरा में 30-30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा निजी अस्पताल में 220, ब्लाक सीएचसी/ पीएचसी 66, नौतनवा सीएचसी पर 12 बेड क्वारंटाइन के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन चिकित्सालयों में एहतियात के तौर पर चिकित्सकों की डयूटी लगा दी गई है।
सीएमओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। चिकित्सकों की डयूटी लगा दी गई है। जिले में कुल 29 वेंटिलेटर व 64 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, जिसमें तीन एंबुलेंस रिजर्व कर लिए गए हैं।