लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा पहुंच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा के कोठी मीना बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 3907 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे.
आगरा में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पीएम मोदी की आगवानी करेंगे. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम की सभा के लिए मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा जिलों के 20 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से लोग आएंगे.
- सपा नेता दीपक कुमार राठौर बीजेपी में शामिल
- सेमरा राजा में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजा
- इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं को देगा नौकरी का मौका
- सीआरपीएफ में ट्रेनिंग के बाद वापस घर लौटे जवान का ग्राम प्रधान ने किया स्वागत
- कम्हरिया हत्या कांड मे दो अभयुक्त गिरफ्तार
लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं-
1- आगरा जल सम्पूर्ति (गंगाजल परियोजना).
2- महिला चिकित्सालय आगरा में 100 शैय्या मेटरनिटी विंग का निर्माण.
3- आगरा नगर सीवर गृह संयोजन योजना (पार्ट-II).
4- एत्मादपुर से अहारन माग्र के रेल सम्पार संख्या 78सी पर अपरिगामा सेतु.
5- राजकीय पॉलीटेक्निक, शमशाबाद.
6- अतिरिक्त फल एवं सब्जी मंडी स्थल बरोली अहीर,
7- पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाली बहुमंजिला बैरक का निर्माण.
8- बाईपुर-सिकंदरा आगरा में पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक की स्थापना.
9- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा.
10- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंदौली.
11- तहसील बाह आगरा में अनावासीय भवनों का निर्माण.
12- एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में प्री फैब्रीकेटेड बायोसेफ्टी क्लास (बीएसएल-3)
13- केंद्रीय कारागार आगरा में 120 बंदी क्षमता की 02 नग बैरक (सर्किलवाल सहित) का निर्माण कार्य.
14- क्षेत्रीय जन विश्लेषण प्रयोगशाला.
15- एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा में सिमुलेटर (इमेजिन) की स्थापना.
16- जिला कारागार आगरा में श्रेणी-2 के 16 नग आवासों का निर्माण.
शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं-
1- सिविल एनक्लेव का निर्माण.
2- एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केंद्र की निर्माण.
3- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योगना (फेज-4) के अंतर्गत एनएन मेडिकल कॉलेज, आगरा का उच्चीकरण.
4- रक्षा गलियारे का निर्माण.
5- पूर्वी ताज नाले का जीर्णोद्धार.
6- अरनौटा निनाहट मार्ग का किमी- 1 से 6 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण.
7- बाह उदी मार्ग के किमी-6 (4000) से किमी-12 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण.
8- हैलीपोर्ट का निर्माण.
9- पचगाई खेडा पेयजल योजना.
10- स्वचलित शौचालय का निर्माण.
11- स्वास्थ्य केंद्रों के विकास का कार्य.
12- आश्रम पद्धति विद्यालय- इटौरा में अतिरिक्त आवासों का निर्माण.
13- चौराहों का सुधार एवं सौंदर्यीकरण.
14- खेरागढ़-सैंया मार्ग (एमडीआर- 127) के किमी-28 से नगला बर व नगला बंजारा होते हुए नगला जंगजीत मार्ग का नव निर्माण कार्य (स्वीकृत लंबाई- 3.400 किमी).
15- माइक्रो स्किल विकास केंद्रों का विकास कार्य.
गौरतलब है कि यह आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पीएम आवास योजना (ग्रामीण) को लॉन्च करने के लिए 20 नवंबर 2016 को आगरा आए थे.
Sources :- news18.com