गोरखपुर | गोरखपुर-बंगलुरु के बीच इंडिगो की हवाई सेवा शुरू हो गई।
गोरखपुर | गोरखपुर-बंगलुरु के बीच इंडिगो की हवाई सेवा शुरू हो गई। मौसम खराब होने के कारण इंडिगो का विमान ए-320 करीब एक घंटा देरी से अपराह्न 3:30 बजे बंगलुरु से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट निदेशक ने 45 मिनट बाद हरी झंडी दिखाकर विमान को बंगलुरु के लिए रवाना किया।
इससे पहले निदेशक बीएस मीणा, सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल, एयरपोर्ट मैनेजर गोविंद ने विमान से आए 171 यात्रियों का स्वागत किया। गोरखपुर से भी पहली फ्लाइट से इतने ही यात्री रवाना हुए। यह 180 सीटर विमान है। हवाई सेवा शुरू होने से यात्री उत्साहित थे। बरगदवा के पवन पांडेय, कुशीनगर के संजय, देवरिया के विजय, शाहपुर की रागिनी ने बताया पहले बंगलुरु से गोरखपुर आने में ट्रेन से 50 घंटे से अधिक समय लगता था। आज ढाई घंटे में ही पहुंच गए।
- मेधावी छात्रों को अंकपत्र वितरित कर किया गया सम्मानित
- UP रोडवेज की बसों का सफर हुआ महंगा, जानें कितना देना होगा किराया
- गन्ना किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा तोहफा
- खेम पिपरा में उखड़ी पड़ी गिट्टीया ,प्रधानमंत्री सड़क का नही हो रहा है मरम्मत कार्य
- गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
रोजाना उड़ान भरेंगे चार विमान
गोरखपुर एयरपोर्ट से अब तक दिल्ली और सूरत के लिए एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की रोजाना एक उड़ान होती थी। सोमवार से बंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होने से यह संख्या चार हो गई है। जल्द ही गोरखपुर से प्रयागराज और कोलकाता के लिए भी उड़ान शुरू होने वाली है।
Sources :- Jagran.com