Sunday, November 10, 2024
Homeमहराजगंजएआईएमआईएम मजलूमों को उनका हक दिलाने आई है - सरवर खान

एआईएमआईएम मजलूमों को उनका हक दिलाने आई है – सरवर खान

दबंग भारत न्यूज़ – एआईएमआईएम सभी मजलूमो को उनका हक दिलाने आई है उक्त बातें एमआईएम के जिलाध्यक्ष सरवर खान जिला पंचायत के वार्ड संख्या 8 के ग्रामसभा नदुआ, पिपरा कल्याण, महेशपुर, नाथनगर आदि गांवों में सियासी बेदारी के तहत आयोजित नुक्कड़ सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि मज़लिस जनपद के सभी जिला पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी व मजबूती से लड़ने का काम करेंगी। अभी तक सभी पार्टियां सिर्फ अल्पसंख्यक वर्ग का वोट लेने का काम करती रहीं हैं लेकिन जब हक देने की बात आती है तो भूल जाती है लेकिन अब अल्पसंख्यक वर्ग किसी के बहकावे में नही आने वाला। इस अवसर पर उन्होंने मज़लिस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष जनाब सरवर खान साहब, जिला महासचिव इकबाल साहब जिला महासचिव अनवर खान, जिला संयुक्त सचिव सिंताज़ अली, महबूब आलम भावी प्रत्यासी/सचिव सदर विधानसभा, जिला सचिव सूरज गुप्ता जी जिला संगठन मंत्री जाकिर अली, शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान, सदर विधानसभाअध्यक्ष शफी अहमद, नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष जनाब कमरुद्दीन साहब, तनवीर अशरफ, जितेंद्र भारती महासचिव सदर विधानसभा, नुरूलहोदा सिद्दीकी, रवि प्रताप, दीपक पटेल, जुबेर अहमद, निजामुद्दीन, मुबारक अली, गुड़िया देवी, साधु बाबा, नूरुलहोदा सिद्दीकी, नूर आलम, वसी अहमद सचिव सदर विधानसभा, मुराद सिद्दीकी, मौलाना तसव्वर हुसैन, सुन्दर चंद्र भारती, निजामुद्दीन अंसारी, मोबारक अली, आमिल अहमद, साहेब अली, अरविन्द कुशवाहा, साधु शरण चिंतित जी, मोजाहिद , मोहम्मद रजा, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img