Friday, November 8, 2024
Homeराजनीतिसमारोह पूर्वक मनाया गया एआईएमआईएम का स्थापना दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया एआईएमआईएम का स्थापना दिवस

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज पार्टी कार्यलय दारूल मजलिस पर पार्टी के 63वे स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां खिलाकर एक दुसरे को बधाई दिया,स्थापना दिवस के संबंध में जिलाध्यक्ष सरवर खान ने पार्टी के विचारधारा को सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बिच रखा व अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से जिला पंचायत चुनाव में मजबूती से लगने की अपील की व सभी पदाधिकारियों से पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समय देने को कहा।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष जनाब सरवर खान साहब जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य नौशाद खान, मोहम्मद हुसैन जिला सचिव, यूथ जिलाध्यक्ष जनाब सदरे आलम सिद्दीकी साहब, जिला शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान, सदर विधानसभा अध्यक्ष शफी मोहम्मद, सदर विधानसभा महासचिव जितेंद्र गौतम, अब्दुर्रहमान खान महासचिव पनियरा विधानसभा, नुरूलहोद सिद्दीकी सचिव पनियरा, वसी अहमद सचिव सदर विधानसभा, महबुब आलम सचिव सदर विधानसभा, सलिमुल्लाह संयुक्त सचिव पनियरा विधानसभा, आरिफ खान, इसरार खान, मुराद सिद्दीकी, सैफ अली खान युवा नेता, साहेब सिद्दीकी, मुबारक खान, मोजिबुर्रह्मान खान सोशल मिडिया इंचार्ज पनियरा विधानसभा,फैसल खान, रत्न भारती, नसरुद्दीन शाह, एखलाक खान, अख्तर अली, मौलाना महमूदुल हसन काशमी, अब्दुल कुद्दुस, आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Must Read

spot_img