Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजकुर्की की नोटिस दरवाजा पर किया गया चस्पा

कुर्की की नोटिस दरवाजा पर किया गया चस्पा

दबंग भारत न्यूज़ –भिटौली कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गनेशपुर निवासी महमूद आलम पुत्र तबारक अली के विरुद्ध दरवाजे पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गयी। न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 594/19 धारा 419,420 आईपीसी के तहत महमूद आलम पुत्र तबारक अली वांछित था। जिसके क्रम में न्यायालय सी जे एम महराजगंज द्वारा जारी 82 सीआरपीसी का तामील,उद्घोषणा व मुनादी कराया गया। साथ ही घर के दरवाजे पर चौकी प्रभारी भिटौली सूर्यभान यादव द्वारा नोटिस चस्पा की गई। और पूरे गांव में डुग्गी बजाकर सूचना दी गयी।
इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया,ध्रुवनारायण सिंह,अनिल यादव व विरजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img