
सिसवा मुंशी/ महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिल वस्तु सिद्धार्थ नगर परीक्षा वर्ष 2021का गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में द्वितीय वर्ष गृह विज्ञान के प्रेक्टिकल परीक्षा 29 अगस्त 2021 को निर्धारित हुआ है। जिसमे
1.पं0 काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित,महराजगंज
2.पंडित राम अधिन दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित,महराजगंज
3. इस्लामिया महिला महाविद्यालय हरपुर चौक
महराजगंज का सम्बन्धित विषय का गृह विज्ञान का मौखिक परीक्षा केंद्र गैरूल निशा गर्ल्स डिग्री कालजे गंगराई महराजगंज को बनाया गया है। सम्बन्धित विषय के छात्रा अपनी पूरी फाईल एवं सामग्री के साथ सुबह 10 बजे दिन रविवार को करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उपस्थित हो। इसकी जानकारी कालेज के प्राचार्य ने दी।