Tuesday, November 5, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कलोकसभा चुनाव से पहले कैसे बनवाएं वोटर आईडी, जानें यहां

लोकसभा चुनाव से पहले कैसे बनवाएं वोटर आईडी, जानें यहां

18 वर्ष पूरे कर चुके युवा कैसे बनवाएं अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए.

इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. हर बार की तरह इस साल भी कई लोग होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे. भारत में वोट डालने की न्‍यूनतम आयु 18 साल है. चुनाव से पहले 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा कैसे बनवाएं अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए.

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स हैं, जिनकी जरूरत आपको पड़ेगी.

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. उम्र का वैध आईडी प्रूफ (बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, स्कूल मार्कशीट, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  3. स्थाई पते का वैध आईडी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड)
  4. अगर उम्र 21 साल से ज्यादा है, तो एज डिक्लयरेशन फॉर्म की जरूरत पड़ेगी.

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

  • नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर फॉर्म 6 पर क्लिक करें
  • – जो पेज खुलेगा, उसपर मांगी गई सभी जानकारी भरें
  • – डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें
  • – सबकुछ एक बार दोबारा चेक कर लें
  • – कैप्चा डालकर सबमिट करें

ऐसे ट्रैक करें स्टेटस

आपके वोटर आईडी कार्ड बनने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, ये जानने के लिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एक रेफरेंस आईडी मिलेगी, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए NVSP की वेबसाइट पर जाएं और ट्रैक एप्लीकेशम स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक के खुलने पर इसमें रेफरेंस आईडी डालें और ट्रैक करें.

Leave a Reply

Must Read

spot_img