Monday, May 29, 2023
Homeमहराजगंजशाखा प्रबंधक ने किया बड़ौदा यूपी बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का...

शाखा प्रबंधक ने किया बड़ौदा यूपी बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन

सिसवा मुंशी/महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – परतावल ब्लॉक के बरियारपुर में बड़ौदा यू पी बैंक के सीएसपी सेंटर का उद्घाटन उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन सिसवा मुंशी में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव ने किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस ग्राहक सेवा केंद्र से गरीबों को, खासकर वैसे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी, जो बैंक की शाखा में नहीं पहुँच पा रहे हैं। यहां से बुजुर्गों के खाता खुलेंगे, विद्यालयों के बच्चों के खाता खोलने सहित यहां से निकासी भी की जा सकती है। छोटी भुगतान का यहां आसानी से सम्पादन किया जाएगा। उन्हेांने सभी लोगों से अपील की कि वे छोटे भुगतान के लिए इस सीएसपी केंद्र का लाभ उठाएं, ज्यादा राशि के लिए ही वे सिसवा मुंशी शाखा पहुंचें।

इस अवसर पर शोएब आलम, वसीउद्दीन सिद्दीकी, ( विधायक), सुरेंद्र प्रजापति, मोहम्मद अफसर अली, शमशुदोहा, वसीम खान, अजय कुमार, नूरूउद्दीन अंसारी, रूप नारायण शर्मा, एम हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img