Saturday, July 27, 2024
Homeमहराजगंजबृजमनगंज: बदलबाग चौराहा नालियों के अभाव में सड़क पर भरा है पानी,बीमारियों...

बृजमनगंज: बदलबाग चौराहा नालियों के अभाव में सड़क पर भरा है पानी,बीमारियों को फैलने का खतरा

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज - बृजमनगंज:बदलबाग चौराहा तीन ग्राम पंचायतों को जोड़ता है जिसमे बरगाहपुर ,लेहड़ा और दुबौलिया शामिल हैं लेकिन इस चौराहे का आलम ये है की जरा सी भी बारिश हुआ तो रोड का पश्चिम हिस्सा पानी से भर जाता है वही नाली न होने के कारण जलजमाव की समस्या काफी दिनों तक रहती है।

जहां इस समय देश कोरोना जैसी महामारी के दंश को झेल रहा है। सरकार सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन इस जगह पर कचरे और गंदगी के अंबार से मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में बीमारी बढ़ने का काफी खतरा बढ़ रहा है सड़क के किनारे कोई भी डस्टबिन ना होने के कारण कचरा निस्तारण के लिए भी समस्या हो रही है इस गंदगी और बदहाली के लिए लोग तीनों ग्राम सभा के प्रधानों को जिम्मेदार ठहराते हैं गंदगी के ढेर सड़क के ऊपर तक आ गए हैं जिसके कारण लोगों को गंदगी के ढेर के ऊपर से ही गुजरना पड़ता है जिससे यहां के लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज तक यहां पर कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आया है और न ही अभी तक फोगिगीं हुआ अगर ऐसा ही रहा तो यहाँ बहुत जल्दी किसी बड़ी बीमारी का सामना लोगों को करना होगा और लोगों का कहना है की इसके जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन के लोग होंगे।

रिपोर्टर इरफान अहमद

Leave a Reply

Must Read

spot_img