दबंगों ने की जमीन पर अतिक्रमण शिकायत के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का निस्तारण

सिंदुरिया/महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – सिंदुरिया थाना महाराजगंज ग्राम सभा पिपरा तप्पा सोनाडी परगना तिलपुर तहसील सदर जनपद महाराजगंज में ग्राम सभा की गाट संख्या 541 रकवा 0.08 हेक्टेयर भूमि सरकारी भूमि खलिहान के रूप में अंकित है गांव के कुछ दबंग द्वारा उस पर एक कब्जा कर लिए हैं गांवों के ही योगेंदर सहाबुद्दीन यासीन विजय सदानंद छेदी भूले आदि लोगों ने जिला अधिकारी महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर भूमि को खाली कराने का मांग किया लेकिन अस्थानी हल्का लेखपाल लेखपाल के मिलीभगत होने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा निस्तारण नहीं कराया गया।

कुछ ग्रामीणों द्वारा गोबर पुआल नाद आदि रखकर कब्जा किए हुए हैं गांव के लोगों द्वारा शिकायत करने पर हल्का लेखपाल 4 डिसमिल मैं से एक डिसमिल देकर मामला निस्तारण कराने की कोशिश की लेकिन गांव वाले को पूरी जमीन खाली करने का मांग कर रहे हैं जिसकी शिकायत भू माफिया पोर्टल पर शिकायत की गई है वर्तमान समय में हल्का लेखपाल अविनाश साहनी को चार्ज मिला है तबसे भू माफिया दबंग लोग अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं होगा पूरे ग्राम सभा के लोग जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here