Sunday, November 10, 2024
Homeमहराजगंजमहेंद्र प्रताप सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन...

महेंद्र प्रताप सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

पनियरा , महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज पनियरा विधानसभा के ग्रामसभा कमासिन खुर्द के युवा महेंद्र प्रताप सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर पनियरा विधानसभा भाजपा युवा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह जी ने केक काटकर जन्मदिन उत्सव को बड़ी धूम से मनाया। सभी युवाओं में उत्साह वर्धन किया। युवा नेता के इस मित्रवत रुप को देख कर समस्त युवाओं में एक नया जोश देखने को मिला।

निर्भय सिंह ने युवाओं संबोधित करते हुए कहा कि:युवा शब्द से ही उत्साह, स्फूर्ति, सक्रियता जैसे गुणों का बोध होता है राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है,

क्योंकि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है।
देश की युवा शक्ति और युवा मस्तिष्क को सलाम।

सोनू सिंह, मिडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, तेजा, मनोहर, हिमांशु, हरिओम, प्रिंस, विशाल, चंदन, मुकेश, बृजेश सिंह, महेश, इम्तेयाज व तमाम युवा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img