Saturday, January 18, 2025
Homeदेशइस बजट से किसे क्या मिला, देखें बजट की मुख्य बातें एक...

इस बजट से किसे क्या मिला, देखें बजट की मुख्य बातें एक नजर में

चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह आखिरी बजट है। इस बजट में सरकार ने देशवासियों के लिए काफी कुछ ऐलान किया है। आपको इस बजट से क्या लाभ होगा, इसके लिए 

देखें बजट का सारांश एक नजर में-

5 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को टैक्स नहीं भरना होगा 

नया घर बनाने वालों को इनकम टैक्स में छूट मिलेगी

टैक्स छूट से 3 करोड़ मिडिल क्लास वालों को फायदा होगा 

स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार हुआ

40 हजार तक के ब्याज पर TDS नहीं होगा 

ग्रेजुऐटी की सीमा दस लाख से बढ़कर बीस लाख

ईसीआई की सीमा 15 हाजर से 21 हजार

आंगनबाडी और आशा कार्यकर्ता मानदेय 50 फीसदी बढ़ा 

किसान सम्‍मान निधि योजना शुरु होगी 

किसानों के खाते में हर सल 6 000 रुपये , तीन किश्‍त में

ये  तीन किस्त 2 हजार -2 हजार रुपये मिलेंगे

ये पैसे सीधे किसानों के खाते में जाएंगे

दिसंबर  2018  से  लागू होगी, 12 करोड  किसानों को होगा फायदा 

बजट में 75 हजार करोड  रुपये रखे गये 

छोटे किसान को हर महीने 500 रुपये मिलेंगे

गाय के लिये राष्‍ट्रीय कामधेनू योजना

नस्‍ल में सुधार के लिये पैसा देंगे

मछली पालन के लिये आयोग बनेगा

पशु पालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा

पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट 

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन का ऐलान

15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन

इस योजना से 10 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलेगा

मजदूरों का बोनस 21 हजार वेतन वालों को 7 हजार बोनस 

मजदूरों को पेंशन कम से कम 1 हजार महीना

पीएफ वालों को छह लाख का बीमा मिलेगा

श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा

रक्षा बजट पर सबसे ज्‍यादा फोकस

डिफेंस सेक्‍टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के बजट

2,95,511 करोड़ रुपये का आवंटन किया था

उज्‍जवला योजना में दो करोड़ नये कनेक्‍शन देंगे
 
मनोरंजन के लिये सिंगल विंडो योजना, एक जगह पर हर तरह की मंजूरी

 
घूमंतों जनजातियों के लिये अलग से बोड बनेगा

वेलफेयर डेवलेपमेंट बोर्ड का गठन करेगी सरकार: 

हरियाणा में एम्‍स खुलेगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading