Sunday, October 1, 2023
Homeमहराजगंजमिर्जापुर पकड़ी में लगा चौपाल, सुनी गई समस्या

मिर्जापुर पकड़ी में लगा चौपाल, सुनी गई समस्या

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पकड़ी में सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी रितेश राय ने जानी समस्या और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश भी दिए।आगे उन्होंने कहा कि शस्त्र धारक नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराए।चुनाव के समय सब लोग सहभागिता निभाएं। अधिक से अधिक मतदान दर्ज कराए। चुनाव के समय कोई भी उपद्रव किया तो कड़ाई के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान निजामुद्दीन, प्रत्याशी आलमगीर, मुनीब, हारिश एवं कास्टेबल, राणा प्रताप सिंह, विक्रम प्रसाद आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img