Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजगांव की चौपाल में चौकी प्रभारी ने सुनी समस्याएं।

गांव की चौपाल में चौकी प्रभारी ने सुनी समस्याएं।

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरवा में मिशन प्रतिदिन एक गांव के तहत चौपाल लगाकर सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी रितेश राय ने चुनाव से सम्बंधित व अन्य विवादित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने कहा कि विवाद की संभावना होने पर तुरंत जानकारी दें जिससे विवाद को टाला जा सके। गांव में चार हिस्ट्री शीटर मिले जिनकी गति विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। शस्त्रधारक अख्तर हुसैन को नियमित थाने पर उपस्थिति दर्ज करायें ।

इसके अलावा नाली की एक जटिल समस्या को मौके पर ही समाधान कराया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सर्वोदय पांडेय, राणा प्रताप सिंह, निवर्तमान ग्राम प्रधान मो हुसैन, रविन्द्र पांडेय शम्भू शरण पटेल आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इसी क्रम में भिटौली चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुनपुर में चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव ने चौपाल के माध्यम से विवादित समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी शांति व्यवस्था कायम करते हुए चुनाव लड़ें। विवाद होने की संभावना पर तुरंत सूचना दें। इस अवसर पर अशोक जायसवाल, गोपाल जायसवाल , त्रिलोकी, दया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Must Read

spot_img