Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजकोल्हूई में नदी के किनारे मिली लाश - हत्या या हादसा पुलिस...

कोल्हूई में नदी के किनारे मिली लाश – हत्या या हादसा पुलिस जाँच में जुटी

महराजगंज, कोल्हूई

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जिले के कोल्हूई थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगियाबारी में नदी के किनारे आज एक बगीचे में खून से लथपथ अधेड़ की लाश मिली है लाश के सर और शरीर पर घाव के निशान हैं ।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया जिस पर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा छानबीन शुरू कर दिया है । मृतक की शिनाख्त मक्खन पुत्र केदार उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है

Leave a Reply

Must Read

spot_img