Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष का पर्चा दाखिल कराते जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ।

महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष का पर्चा दाखिल कराते जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ।

दबंग भारत न्यूज़ – दिनांक 26- 6-2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी के तरफ से घोषित प्रत्याशी श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी का पर्चा दाखिल किया गया, पर्चा दाखिला से पूर्व दुर्गा प्रसाद यादव जी अनुमोदक और प्रस्तावक जिला पंचायत सदस्यों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे वहां पर जिला अध्यक्ष श्री आमिर हुसैन जी के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन के दृष्टिगत, भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री आमिर हुसैन ने कहा का आज निष्पक्ष, भय लालच रहित लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाले जिला पंचायत सदस्य अपने अंतरात्मा के आवाज पर महराजगंज में इतिहास बनाने के लिए वचनबद्ध दिखाई दे रहे है, जहां जनता एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलने के लिए आतुर दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ है भय भ्रष्टाचार और आतंक का माहौल बना कर सत्ताधारी पार्टी प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की चुनाव जीतना चाह रही है पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है लेकिन अपनी प्रतिष्ठा और गरिमा बचाने के लिए आज संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ब्यूरोक्रेट का सहारा लेकर संख्या बल अधिक दिखाने के लिए आमदा है,

श्री आमिर हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी समर्पित नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लग जाएं अब आने वाले 6 माह का समय हर नेता कार्यकर्ता का परीक्षा का अवसर है माननीय अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री फिर से बनाने के लिए आतुर दिखाई दे रही है इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुदामा प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेश यादव, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, पूर्व जिला अध्यक्ष रामलाल यादव,सुशील कुमार टीबड़ेवाल, निर्मेश मंगल विन्द्रेश कनौजिया, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, आमिर खान, जितेंद्र यादव, दीनबंधु यादव उर्फ दीपू यादव, सैयद अरशद अमित चौबे, सुमन ओझा, तसव्वर हुसैन, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी,अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव, दिलीप शुक्ला सतपाल यादव विजय यादव अशफाक उर्फ बबलू भारती सूरज यादव राजेश निषाद शमीम खान राजू, महातम यादव, राजाराम भारती, राकेश यादव, अमरनाथ सहानी, अनवर खान, प्रेम शंकर पांडे मदन गोपाल यादव अमरजीत साहनी सुरेश साहनी बिना प्रताप यादव मैनुद्दीन सिद्दीकी समसुद्दीन अली सिद्दीकी संजय प्रसाद पूर्व प्रमुख विद्यासागर यादव बलराम यादव कुंदन सिंह कृष्णा नागर यादव, शैलेश श्रीवास्तव कैलाश प्रजापति राममिलन रफीउल्लाह, केशव जायसवाल सुनील त्रिपाठी अखिलेंद्र यादव विजय कश्यप जाबिर अली इजहार खान सहित तमाम कार्यकर्ता नेता पदाधिकारी उपस्थित थे…. भवदीय – (श्री आमिर हुसैन) जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी महाराजगंज

Leave a Reply

Must Read

spot_img