Sunday, September 24, 2023
Homeमहराजगंजवरिष्ठ नागरिकों के लिए मसीहा बने जिला अस्पताल के डा .प्रमोद

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मसीहा बने जिला अस्पताल के डा .प्रमोद

इनकी छः सदस्यी टीम निष्ठा से कर रही इलाज
वरिष्ठ नागरिक वार्ड के मरीज हो रहे पूरी तरह संतुष्ट

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों का इलाज बहुत ही अच्छी तरह से हो रहा हैं। इस वार्ड में जितने भी मरीज भर्ती होते हैं वह संतुष्ट होकर जाते हैं ।डा. प्रमोद कुमार के साथ छः सदस्यी टीम स्टाफ नर्स संध्या यादव, अर्चना निगम, अनीशा , देवारी लाल, मुकेश ,रामकुमार भी पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा में 24 घंटा लगे रहते हैं। इस वार्ड में भर्ती मरीज सलेना शुक्ला ने बताया कि डॉ प्रमोद कुमार की देखरेख में मुझे नया जीवन मिला मैं उनकी बहुत ही शुक्रगुजार हूं। इसी तरह की प्रतिक्रिया अमरावती ,सुदर्शन, रविंद्र, महेंद्र, कमलावती, दुर्गावती आदि ने भी व्यक्त की।

Leave a Reply

Must Read

spot_img