Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजसपा नेता डॉ कृष्णभान सिंह सैथवार उर्फ किसान सिंह ने पनियरा विधानसभा...

सपा नेता डॉ कृष्णभान सिंह सैथवार उर्फ किसान सिंह ने पनियरा विधानसभा के कई गांव में किया जनसंपर्क

दबंग भारत न्यूज़ – परतावल। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य डॉक्टर कृष्णभान सिंह सैथवार उर्फ किसान सिंह ने पनियरा विधानसभा के परतावल ब्लॉक व घुघली ब्लॉक के कई गांव का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों को समाजवादी पार्टी के नीतियों और कार्य को लेकर जागरूक किया

सबसे पहले गोधवल,परतावल, बभनौली, चमखा,जखीरा, मेदनीपुर, बिशुनपुर पकड़िया, नारायण टोला, अहिरौली खुशहाल नगर, हरपुरमहंत, किशनपुर,धर्मपुर चौराहा,आदि गांव में जाकर लोगों का कुशल क्षेम जाना,व समाजवादी पार्टी के कार्यों नीतियों को बताया! साथ ही”कृषि बिल” पर चर्चा किया, डॉक्टर किसान सिंह सैथवार ने कहा कि लोग इस वर्तमान सरकार से नाराज हैं लोग किसान आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हैं, किसान आंदोलन जिंदाबाद,
“जय जवान जय किसान”


इस दौरान साथ में विनोद सिंह, मदन सिंह, रंजीत यादव, रण विजय सिंह,छोटू सिंह, बीनू सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामध्यान मल,आजाद भाई, अमरजीत सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह लल्लू, रमेश सिंह रानू,भोलू खान, संजीव पटेल आदि लोग थे !

Leave a Reply

Must Read

spot_img