
महराजगंज / दबंग भारत न्यूज़ – विकास खंड परतावल के ग्रामसभा छपिया में रहमानी भाइयों की तरफ से प्राथमिक स्कूल में नि:शुल्क स्वेटर, पेन, कॉपी 70 बच्चों में वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बोले कि रहमानी भाइयों से जो भी हो सकेगा आगे भी अपने ग्रामसभा छपिया के बच्चों को सुविधा मुहैया कराएंगे |

इस अवसर डा .जुलकरनैंन रहमानी, डा .जावेद रहमानी,हान्नान रहमानी,परवेज रहमानी ,इरशाद रहमानी ,वसीम रहमानी ,जाफर रहमानी ,मजहर रहमानी आदि ग्रामीण मौजूद थे।