महराजगंज : मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ख़ास में अलीशेर पुत्र हबीबुल्लाह के घर में चाय बनाते समय अचानक टंकी से लीकेज होने से फट गई
महराजगंज : मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ख़ास में अलीशेर पुत्र हबीबुल्लाह के घर में चाय बनाते समय अचानक टंकी से लीकेज होने से फट गई जिससे घर में आग लग गई | एवं अफरातफरी मच गई चाय बनाते वक्त मोजूद लड़का किचन से निकल कर किसी दुसरे कमरे में कोई सामान लेने गया था इससे वह लड़का बच गया आग काफी विकराल लोग अपने अपने घरो से भागने लगे |
- जिलाधिकारी झा और एसपी मीणा ने ठूठीबारी में किया विकास कार्यों का शुभारंभ
- बड़हरा बरईपार: त्यौहार के लिए प्रशासनिक बैठक
- सिसवा मुंशी में नया बुक सेंटर का उद्घाटन
- 46 यूपी बटालियन एनसीसी का संस्थागत प्रशिक्षण: महराजगंज में
- मोनाली ठाकुर का प्रदर्शन: महराजगंज महोत्सव में जादू
सिलेंडर आग की लापत इतनी ज्यादा थी की कोई पास जाने की हिम्मत नहीं बन रही थी कुछ समय बाद आग की लपते कम ही तो सिलेंडर को बाहर निकाल केर फेका गया सिलेंडर फटने से पोल पर लगे तार ब्लास्ट हो गए और किचन का सारा सामान जल केर रख हो गया इसकी दहसत से गाँव वाले अपने अपने घरों से सिलेंडर निकल कर बहार फेकने लगे गाँव के लोगो में अभी भी दहसत बनी हुई हे लेकिन अगल बगल के लोगो की सक्रियता से बहुत जल्दी ही उस पर काबू पा लिया गया गैस कनेक्शन राज गैस एजेंसी परतावल एचपी कंपनी की थी |
इकबाल अहमद की रिपोर्ट