महराजगंज : मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ख़ास में अलीशेर पुत्र हबीबुल्लाह के घर में चाय बनाते समय अचानक टंकी से लीकेज होने से फट गई
महराजगंज : मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ख़ास में अलीशेर पुत्र हबीबुल्लाह के घर में चाय बनाते समय अचानक टंकी से लीकेज होने से फट गई जिससे घर में आग लग गई | एवं अफरातफरी मच गई चाय बनाते वक्त मोजूद लड़का किचन से निकल कर किसी दुसरे कमरे में कोई सामान लेने गया था इससे वह लड़का बच गया आग काफी विकराल लोग अपने अपने घरो से भागने लगे |
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
सिलेंडर आग की लापत इतनी ज्यादा थी की कोई पास जाने की हिम्मत नहीं बन रही थी कुछ समय बाद आग की लपते कम ही तो सिलेंडर को बाहर निकाल केर फेका गया सिलेंडर फटने से पोल पर लगे तार ब्लास्ट हो गए और किचन का सारा सामान जल केर रख हो गया इसकी दहसत से गाँव वाले अपने अपने घरों से सिलेंडर निकल कर बहार फेकने लगे गाँव के लोगो में अभी भी दहसत बनी हुई हे लेकिन अगल बगल के लोगो की सक्रियता से बहुत जल्दी ही उस पर काबू पा लिया गया गैस कनेक्शन राज गैस एजेंसी परतावल एचपी कंपनी की थी |
इकबाल अहमद की रिपोर्ट