मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के देवीगढ़ गांव में एक विवाहिता से अमानवीय व्यवहार के सभी आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पीड़िता के एक अन्य जाति के युवक के साथ कथित रूप से भाग जाने से नाराज होकर गत 11 अप्रैल को उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया था।
- रामकथा केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक जीवन शैली है
- मैजिक में आमने सामने बैठने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
- नगर पंचायत परतावल के टैक्सी स्टैंड की हुई नीलामी
- गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
- जिला पंचायत सभागार में 2025- 2026 हेतु विभिन्न आय-व्यय के मदों हेतु बजट सर्वसम्मति से पारित
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि 11 अप्रैल को थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ की एक विवाहिता को एक अन्य उपजाति के युवक के साथ कथित रूप से भाग जाने की बात से नाराज होकर देवीगढ़ की कथित सामाजिक पंचायत के लोगों ने उस महिला को सजा देने के लिए यह फरमान सुनाया कि वह अपने कंधे पर अपने पति शंकर को बैठाए और मोहल्ले में जुलूस के रूप में गुजरते हुए अपने घर तक पहुंचाए।
इस दौरान ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट भी की, उसके दुपट्टे को खींचकर डंडे में बांधकर लहराया तथा महिला को मजबूर किया कि वह अपने पति को कंधे पर बैठाकर चले। इस अमानवीय कृत्य के दो दिन पश्चात 13 अप्रैल की देर शाम को थांदला पुलिस थाने पर पीड़िता की ओर से अपराध दर्ज किया गया था।
Source :- www.livehindustan.com